नडाल का ड्रीम रन जारी, मेदवेदेव को हारकर अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह
Advertisement
trendingNow11109177

नडाल का ड्रीम रन जारी, मेदवेदेव को हारकर अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेट में हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कैमरन नोरी से होगा.

Twitter

अकापुल्को: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेट में हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कैमरन नोरी से होगा. राफेल नडाल टेनिस की दुनिया के महान प्लेयर्स में शामिल हैं. उन्होंने टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है. 

  1. नडाल ने जीता मैच 
  2. फाइनल में बनाई जगह
  3. नडाल ने जीते लगातार 14 मैच  

नडाल ने दर्ज की जीत 

ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में मेदवेदेव को पांच सेट में हराने वाले नडाल को शुक्रवार को रूस के इस खिलाड़ी को 6-3, 6-3 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा.पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 35 साल के नडाल ने पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए मेदवेदेव को हराया था, जो सोमवार को नई रैंकिंग जारी होने पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनेंगे.

नडाल ने जीते लगातार 14 मैच 

नडाल ने मौजूदा सत्र में अपने सभी 14 मुकाबले जीते हैं और अब वह अकापुल्को में चौथा खिताब जीतने उतरेंगे. दूसरी तरफ नोरी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर किया. जनवरी में अपने चारों मुकाबले गंवाने के बाद नोरी फरवरी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस महीने 10 मैच जीते चुके हैं जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने पिछले हफ्ते डेलरे बीच में अपने करियर का तीसरा एटीपी खिताब भी जीता. छठे वरीय नोरी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सितसिपास को हराया.

(इनपुट: भाषा)

Trending news