30 साल की भारतीय शूटर राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) ने क्वालीफाइंग में 591 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया. वहीं युवा खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) 7वें स्थान पर रहीं
Trending Photos
ओसियेक: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय शूटर राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) ने यहां आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
मौजूदा आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में भारत के लिए यह पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं युवा खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) 7वें स्थान पर रहीं.
What a superb performance by #Tokyo2020 bound 25m pistol shooter @SarnobatRahi as she wins the at the @ISSF_Shooting World Cup in Osijek, Croatia.
She was 8 points ahead of the silver medalist. Many congratulations! #Cheer4India pic.twitter.com/oLDZj9wLcg
— SAIMedia (@Media_SAI) June 28, 2021
30 साल की भारतीय शूटर राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) ने क्वालीफाइंग में 591 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया. उन्होंने फाइनल के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठी सीरीज में पूरे प्वाइंट हासिल किए. फ्रांस की मथिल्डे लामोले को सिल्वर मेडल मिला, जिन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाए.
जीत के बाद राहू सरनोबत ने कहा, ‘गोल्ड मेडल पक्का होने के बाद आखिरी कुछ सीरिज में मैंने प्रयोग पर जाोर दिया. मैं कुछ चीजें आजमाना चाहती थी और मैने वही किया. ये टूर्नामेंट मेडल या प्रदर्शन के बारे में नहीं थी क्योंकि मैं कुछ नया आजमा रही थी जो मैं ओलंपिक में करूंगी. ये ओलंपिक से पहले आखिरी टूर्नामेंट है और यहां आजमाने का आखिरी मौका था.’
India’s Rahi Sarnobat wins Gold Medal at the ISSF World Cup, Croatia in the 25 Mtr Pisol Women event. Congratulations @SarnobatRahi pic.twitter.com/YaSZLd2uaE
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 28, 2021
क्वालिफिकेशन में सरनोबत ने सोमवार को रैपिड फायर राउंड में 296 का शानदार स्कोर किया. उन्होंने रविवार को प्रीसिशन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 अंक जुटाए थे. मनु भाकर 588 अंक के साथ क्वालीफाइंग में तीसरे स्थान पर थी. उन्होंने रैपिड फायर में 296 और प्रीसिशन में 292 अंक बनाए थे.
मनु भाकर (Manu Bhaker) हालांकि 11 के निराशाजनक स्कोर के साथ फाइनल से जल्दी बाहर हो गईं. वो बुल्गारिया की विक्टोरिया चाका से शूट-ऑफ में हार गईमं भाकर ने इससे पहले सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉॉन्ज मेडल जीता था.
उन्होंने इससे पहले राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) और यशस्विनी देसवाल के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का कांस्य पदक जीता था. इससे पहले, चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था.
महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि तेजस्विनी सावंत और अंजुम मुद्गिल दोनों फाइनल्स में प्रवेश नहीं कर सकीं.सावंत क्वालीफिकेशन में 20वें और मुद्गिल 32वें स्थान पर रही. टॉप आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई. तोक्यो ओलंपिक से पहले यह भारतीय निशानेबाजी टीम का आखिरी टूर्नामेंट है.