फुटबॉल: पाकिस्तान को हराने के बाद बोले भारतीय कोच- अब हमारा लक्ष्य खिताब जीतना है
Advertisement

फुटबॉल: पाकिस्तान को हराने के बाद बोले भारतीय कोच- अब हमारा लक्ष्य खिताब जीतना है

भारत ने एक दिन पहले ही सैफ फुटबॉल कप में पाकिस्तान को 3-1 से हराया है. अब उसका मुकाबला मालदीव से होगा. 

पाकिस्तान के खिलाफ दो गोल करने वाले मनवीर सिंह का माथा चूमते कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन. (फोटो: IANS)

ढाका: सैफ कप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय फुटबॉल टीम का आखिरी लक्ष्य खिताब जीतना है और इसके लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. टीम के मुख्य कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने यह बात कही. भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान के खिलाफ दो गोल करने वाले मनवीर सिंह को भी खिताब जीतने का पूरा भरोसा है. 

मालदीव से होगी खिताबी टक्कर 
भारतीय टीम का फाइनल में मालदीव से सामना होगा. यह मुकाबला शनिवार को ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में खेला जाएगा. मालदीव ने सेमीफाइनल में नेपाल पर 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की है. पिछले कुछ सालों में उसने भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

मालदीव ने दिखाई असली ताकत 
कान्सटेनटाइन ने कहा, ‘मालदीव ने नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी असली ताकत दिखाई. नेपाल के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करना आसान नहीं था. उनके कुछ खिलाड़ी हमारे खिलाफ नहीं खेले थे और उन्होंने नेपाल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।’ उन्होंने कहा, ‘हम मालदीव के खिलाफ कड़े मैच की उम्मीद कर रहे हैं.  मैंने पहले ही कहा था कि हम टूर्नामेंट जीतने के मजबूत इरादों के साथ यहां आए हैं।’ 

टीम का ध्यान सिर्फ फाइनल पर 
पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए मनवीर सिंह ने कहा, ‘यह मजबूत इरादे रखने वाले खिलाड़ियों की टीम है और कोई भी मैच कभी आसान नहीं होता. हमें सकारात्मक परिणाम हासिल करने का विश्वास था और आखिर में हमने ऐसा किया।’ 23 वर्षीय फॉरवर्ड ने कहा, ‘हमें अब एक और महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है और हमें फाइनल पर ध्यान देने की जरूरत है. हम एक इकाई के तौर पर तैयारी कर रहे हैं और हमें इसे बरकरार रखना है.’

Trending news