Sagar Rana Murder Case: Sushil Kumar की मुसीबतें बढ़ीं, अब खतरे में पड़ी Railway की नौकरी
Advertisement
trendingNow1905978

Sagar Rana Murder Case: Sushil Kumar की मुसीबतें बढ़ीं, अब खतरे में पड़ी Railway की नौकरी

सरकार ने सुशील कुमार आवेदन खारिज कर उत्तर रेलवे विभाग को भेज दिया है जहां वह कार्यरत हैं. सुशील दिल्ली सरकार में 2015 से प्रतिनियुक्ति पर थे और उनका कार्यकाल 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन वह इसे 2021 में भी बढ़वाना चाहते थे.

सुशील कुमार (फोटो-ANI/FILE)

नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवान सागर राणा मर्डर केस (Sagar Rana Murder Case) में ओलंपिक मेडल विनर सुशील कुमार (Sushil Kumar) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं

  1. सुशील कुमार के लिए नई मुसीबत
  2. अब खतरे में पड़ी रेलवे की नौकरी
  3. सुशील कुमार पर हत्या का आरोप

6 दिनों की पुलिस रिमांड

ओलंपिक रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) एक तरफ जहां वह हत्या के एक मामले में आरोपी होने की वजह 6 दिनों पुलिस हिरासत में भेजे गए हैं वहीं दिल्ली सरकार ने उनका डेप्यूटेशन बढ़ाने की मांग खारिज कर दी है.

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन में बच्चों की मौत पर छलका राशिद खान का दर्द, कहा-'मैं अब इसे और नहीं देख सकता'

 

सरकार ने खारिज की अर्जी

दिल्ली सरकार ने उनका आवेदन खारिज कर उत्तर रेलवे विभाग को भेज दिया है जहां वह कार्यरत हैं. सुशील दिल्ली सरकार में 2015 से प्रतिनियुक्ति पर थे और उनका कार्यकाल 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन वह इसे 2021 में भी बढ़वाना चाहते थे.

सरकार ने लिया कड़ा कदम

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, 'पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) की फाइल भेजी थी जिसमें कहा था कि उन्होंने सुशील के प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की मांग खारिज कर दी है.'

जा सकती है नौकरी

सूत्र ने कहा, 'राज्य सरकार ने सुशील के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी भी अटैच की है जिसमें उनका नाम चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत के मामले जुड़ा है. चूंकि सुशील को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके कारण वह उत्तर रेलवे की अपनी नौकरी गंवा सकते हैं.'

 

 

पेंडिंग है सुशील की अर्जी

उत्तर रेलवे में सीनियर वाणिज्यिक मैनेजर के तौर पर कार्यरत सुशील को दिल्ली सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था. दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा, 'सुशील ने पिछले महीने एक बार फिर एक साल के लिए प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की मांग की थी लेकिन इस बारे अनुमोदन लंबित पड़ा है.'

'सुशील पर फैसला लेना होगा'

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने कहा, 'यह विकट स्थिति है क्योंकि वह दफ्तर में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है। दिल्ली सरकार की ओर से सिर्फ उनकी फाइल हमारे पास है। उसमें लिखा है कि सुशील अब उनके साथ नहीं है. चंकि वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं तो हमें नियमों को देखकर भविष्य के बारे में फैसला लेना होगा.'

दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुशील कुमार (Sushil Kumar) को पहलवान की हत्या के मामले में जालंधर से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस बात से इंकार किया था और कहा कि सुशील को दिल्ली के बाहरी इलाके से ही गिरफ्तार किया गया है.

Trending news