एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे गांगुली
Advertisement
trendingNow1331478

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे गांगुली

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे गांगुली (File pic by DNA)

कोलकाताः पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लार्डस में तीन और चार जुलाई होने वाली एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में 2024 ओलंपिक में क्रिकेट शामिल करने, आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भुगतान विवाद और चार दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन पहले ही कह चुके हैं अब समय आ गया जबकि टी20 को ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए. ओलंपिक खेल 2024 के मेजबान शहर का फैसला इस साल सितंबर में होगा. पेरिस और लास एंजिल्स इसकी दौड़ में हैं.

गांगुली दो जुलाई को लंदन के लिये रवाना होंगे. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, "बीसीसीआई ओलंपिक में टी20 को शामिल करने का इच्छुक है. इस पर पहले भी चर्चा हो चुकी है."

Trending news