रिकॉर्ड्स में देखिये भारत-ऑस्ट्रेलिया मोहाली टी20, शानदार जीत से सेमीफाइनल में भारत
Advertisement
trendingNow1287038

रिकॉर्ड्स में देखिये भारत-ऑस्ट्रेलिया मोहाली टी20, शानदार जीत से सेमीफाइनल में भारत

 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत मोहाली टी20 में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जानिये, इस मैच में क्या-क्या खास हुआ है।

रिकॉर्ड्स में देखिये भारत-ऑस्ट्रेलिया मोहाली टी20, शानदार जीत से सेमीफाइनल में भारत

नई दिल्ली :  भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत मोहाली टी20 में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जानिये, इस मैच में क्या-क्या खास हुआ है।

- भारत ने मोहाली का मैच अपने नाम करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज, साथ ही यह भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी जीत है।
- मैच में कोहली ने अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर (82 नाबाद) भी बनाया है। अभी उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ है।
- ऑस्ट्रेलिया ने पहले 4 ओवर में 53 रन बनाए, जो उसकी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज शुरुआत थी। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 में 4 ओवर में 55 रन बनाए थे।
- एक ओवर में अश्विन ने 22 रन दिये। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका दूसरा सबसे खराब ओवर था। इससे पहले राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ उन्होंने एक ओवर में 24 रन दिये थे।
- दिग्गज ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपना आखिरी मैच खेला है। अपने आखिरी मैच में वॉट्सन ने 16 बॉल पर 18 रन बनाए, जबकि 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर दो विकेट लिये।
 

 

Trending news