Thailand Open 2023: थाईलैंड ओपन से पहले ही भारत को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से हटे ये स्टार प्लेयर्स
Advertisement
trendingNow11551707

Thailand Open 2023: थाईलैंड ओपन से पहले ही भारत को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से हटे ये स्टार प्लेयर्स

Thailand Open 2023: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन जोड़ी सात्विक के कूल्हे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगी. सात्विक को इस महीने की शुरुआत में इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी 

Twitter

Thailand Open 2023: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन जोड़ी सात्विक के कूल्हे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगी. सात्विक को इस महीने की शुरुआत में इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें नई दिल्ली में टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा. 

चिराग ने दिया ये बयान 

दुनिया की इस छठे नंबर की जोड़ी का हिस्सा चिराग ने पीटीआई को बताया, ‘चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इसलिए थाईलैंड में नहीं खेलेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अब हमारा ध्यान मुख्य रूप से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पर है.’ सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट मलेशिया ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में पहुंची भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपे के सू चिंग हेंग और यी होंग वेई से भिड़ना था. 

साइना नेहवाल भी हटीं

इस दो लाख 10 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट से दुनिया की पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और मालविका बंसोड़ भी हट गई हैं. साइना को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ उतरना था, जिसे उन्होंने इंडिया ओपन में हराया था. मालविका की भिड़ंत शीर्ष वरीय और पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोच इंतानोन से होनी थी. 

महिला एकल में भारत का प्रतिनिधित्व अब सिर्फ अनुपमा उपाध्याय और अश्मिता चालिहा करेंगी जो पहले दौर में एक-दूसरे के सामने होंगी. कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की दुनिया की 34वें नंबर की जोड़ी पुरुष युगल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी. 

बी साई प्रणीत पेश करेंगे चुनौती 

पुरुष एकल में भारतीय चुनौती की अगुआई बी साई प्रणीत करेंगे. विश्व रैंकिंग में 51वें स्थान पर खिसके सिंगापुर ओपन के पूर्व चैंपियन प्रणीत को पहले दौर में दूसरे वरीय चीन के ल्यू गुआंग झू की कड़ी चुनौती का सामना करना है. चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे समीर वर्मा पहले दौर में चीन के छठे वरीय ली शी फेंग से भिड़ेंगे. 

(इनपुट: आइएएनएस)

Trending news