Tokyo Olympics: 2 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल, Kamalpreet Kaur से मेडल की उम्मीद
Advertisement

Tokyo Olympics: 2 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल, Kamalpreet Kaur से मेडल की उम्मीद

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में सोमवार के दिन भारत को 4 अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेना है. डिस्कस थ्रो (Discus Throw) में कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) से मेडल की उम्मीद है. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से कड़ा मुकाबला खेलना है.

कमलप्रीत कौर (फोटो-Twitter)

टोक्यो: भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में रविवार का दिन शानदार रहा, जहां बैडमिंटन (Badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वीमेंस सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, वहीं पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया.

  1. 2 अगस्त को भारत के कई अहम मुकाबले
  2. दुती चंद और कमलप्रीत दिखाएंगी दम
  3. भारतीय महिला हॉकी टीम खेलेंगी QF

आज भारत के कई अहम मुकाबले

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में सोमवार के दिन भारत को कई अहम मुकाबले खेले जाने हैं. महिला धावक दुती चंद (Dutee Chand) को 200 मीटर रेस के हीट में हिस्सा लेना है, वहीं कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) डिस्कस थ्रो (Discus Throw) का फाइनल खेलेंगी. कमलप्रीत से मेडल की उम्मीद है. घुड़सवारी (Equestrian) में फवाद मिर्जा (Fouaad Mirza) फाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलेगी.

2 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल

1- एथलेटिक्स

दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट, भारतीय समयानुसार सुबह 7:25 से.

कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से.

 

fallback

2- घुड़सवारी

फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वॉलिफायर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से.

इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम 5:15 मिनट से.
 

fallback

3- हॉकी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल, भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से.

fallback

4- निशानेबाजी

संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से.

पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल, भारतीय समयानुसार दोपहर 1:20  से.

Trending news