Tokyo Olympics 2020: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टोक्यो ओलंपिक की तारीख आगे बढ़ाने की सलाह दी है.
Trending Photos
वॉशिंगटन: दुनिया के तमाम खेल गतिविधियों को प्रभावित कर चुका कोरोना वायरस (Coronavirus) अब ओलंपिक के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. वैसे इस खेल महाकुंभ के शुरू होने में काफी वक्त है. खिलाड़ी, आयोजक से लेकर खेलप्रेमी तक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) होगा गया नहीं. इस लिस्ट में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम भी जुड़ गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) को एक साल के लिए आगे बढ़ाने की सलाह दी है. ट्रंप का मानना है कि बिना दर्शकों के ओलंपिक गेम्स का ज्यादा महत्व नहीं रह जाएगा. ओलंपिक गेम्स (Tokyo 2020) 24 जुलाई को शुरू होने हैं.
यह भी पढ़ें: 13 मार्च आते ही हरे हो जाते हैं ईडन गार्डंस में मिले जख्म, भारत को होना पड़ा था शर्मसार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं ऐसे ओलंपिक की कल्पना नहीं कर सकता, जिसमें दर्शक ना हों. अगर संभव है तो इसे एक साल के लिए आगे टाल दिया जाना चाहिए. मेरे ख्याल से बिना दर्शकों के ओलंपिक कराने की बजाय इसे एक साल के लिए आगे बढ़ाना उचित होगा.’
यह भी देखें: AUS vs NZ: कोरोना से डरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के क्रिकेटर; बदला जश्न का तरीका, देखें VIDEO
डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही कहा कि वे आधिकारिक तौर पर जापान से ऐसा कोई आग्रह नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पास इस बारे में कोई भी फैसला लेने का अधिकार है. वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं.
खेलप्रेमी जानते हैं कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में कई टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दो मैच खाली स्टेडियम में खेलेगी. यूरोप में फुटबॉल लीग में ज्यादातर मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं. आईपीएल के बारे में भी लगभग साफ हो गया है कि यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के होगा. हालांकि, आईपीएल के बारे में शनिवार को बड़ा फैसला हो सकता है.