AUS vs NZ: कोरोना से डरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के क्रिकेटर; बदला जश्न का तरीका, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1653411

AUS vs NZ: कोरोना से डरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के क्रिकेटर; बदला जश्न का तरीका, देखें VIDEO

Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में वनडे मैच खेला गया. इस मैच के दौरान स्टेडियम में एक भी दर्शक मौजूद नहीं था. 

AUS vs NZ: कोरोना से डरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के क्रिकेटर; बदला जश्न का तरीका, देखें VIDEO

सिडनी: दुनिया पर महामारी बनकर टूट रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए खिलाड़ियों ने नया तरीका ढूंढ़ लिया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में यह तरीका देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच यह मैच शुक्रवार को खेला गया. वैसे इस मैच में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पूरा असर देखने को मिला और स्टेडियम में एक भी दर्शक को प्रवेश नहीं दिया गया. रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी बिना दर्शकों वाले स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Australia) के बीच शुक्रवार को सिडनी में वनडे मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 258 रन बनाए. उसकी ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 67 रन बनाए. एरॉन फिंच (60) और मार्नस लैबुशेन (56) ने भी अर्धशतक लगाए. मिचेल मार्श ने 27 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: 13 मार्च आते ही हरे हो जाते हैं ईडन गार्डंस में मिले जख्म, भारत को होना पड़ा था शर्मसार 

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों ने इस मैच में विकेट लेने पर हाथ नहीं मिलाया. वे इसकी बजाय फीस्ट और एल्बो बंप करते देखे गए. ऐसा नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जश्न का यह तरीका बड़ी खुशी में ढूंढ़ा है. दरअसल, यह एक मजबूरी है, जो कोरोना वायरस ने पैदा की है. कोरोना वायरस से बचाव के उपायों में यह भी कहा गया है कि एकदूसरे से हाथ मिलाने से बचें. इसी कारण न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने एकदूसरे से हाथ मिलाने की बजाय फीस्ट बंप किया. 

 

ऐसा ही जश्न ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों ने मनाया. जब जोश हेजलवुड ने हेनरी निकोल्स को विकेटकीपर एलेक्स केरी को आउट किया तो साथी खिलाड़ी बधाई देने के लिए आगे बढ़े. हेजलवुड ने साथियों को आता देख हाथ बढ़ाया. लेकिन उनसे किसी ने भी हाथ नहीं मिलाया. इसकी बजाय खिलाड़ियों ने मुट्ठी और कोहनी टकराकर खुशी मनाई. 

 

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में कई टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दो मैच खाली स्टेडियम में खेलेगी. यूरोप में फुटबॉल लीग में ज्यादातर मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं. आईपीएल के बारे में भी लगभग साफ हो गया है कि यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के होगा. आईपीएल के बारे में शनिवार को बड़ा फैसला हो सकता है. 

Trending news