Tokyo Olympics: जब Indian Men's Hockey Team की जीत पर रो पड़े Commentators, छलक गए खुशी के आंसू
Advertisement
trendingNow1955332

Tokyo Olympics: जब Indian Men's Hockey Team की जीत पर रो पड़े Commentators, छलक गए खुशी के आंसू

1 अगस्त का दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) के लिए यादगार रहा. जहां इंडियन फैंस इस जीत का जश्न मना रहे थे वहीं लाइव कमेंट्री कर रहे सुनील तनेजा और सिद्धार्थ पांडे की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.

सुनील तनेजा और सिद्धार्थ पांडेय (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत में भले ही क्रिकेट (Cricket) की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है, लेकिन हॉकी (Hockey) को पूरा देश अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखता है, इस खेल में हार और जीत हम पर गहरा असर डालती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब रविवार के दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) ने अपना जलवा दिखाया.

  1. हॉकी में भारत की ऐतिहासिक जीत
  2. ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से दी शिकस्त
  3. जीत के बाद रो पड़े हॉकी कमेंटेटर्स 

भारत की ऐतिहासिक जीत

हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को 3-1 से मात दी. 49 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले मॉन्ट्रियल ओलंपिक (1972) में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि भारतीय टीम ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उस दौरान भारत ने 6 टीमों के पूल में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.  

VIDEO

 

 

कमेंटेटर्स की आंखों में आ गए आंसू

इस हॉकी मैच की हिंदी कमेंट्री का जिम्मा सुनील तनेजा (Sunil Taneja) और सिद्धार्थ पांडेय (Siddharth Pandey) संभाल रहे थे. जैसे ही रेफरी ने फाइनल सीटी बजाई, दोनों कमेंटेटर्स अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए. उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे. सोनी नेटवर्क के दोनों कमेंटेटर्स एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे थे. इन्होंने आखिर में रोते-रोते मैच का हाल सुनाया.

 

3 अगस्त को सेमीफाइनल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) अपना सेमीफाइनल मुकाबला 3 अगस्त को बेल्जियम (Belgium) के खिलाफ खेलेगी. भारत के पास मौका होगा कि वो 1980 के मॉस्को ओलंपिक (Moscow Olympics 1980) के बाद पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करे.

 

Trending news