Tokyo Paralympics 2020: पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल, जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow1975905

Tokyo Paralympics 2020: पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल, जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने रचा इतिहास

Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत का अच्छा प्रदर्शन जारी है. भारत के सुमित अंतिल ने इस साल का दूसरा गोल्ड मेडल देश को जिता दिया है.

Trending Photos

फोटो (Twitter)

टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत का बेहतरीन खेल जारी है. सोमवार की सुबह अवनि लखेड़ा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 इवेंट में गोल्ड जीतकर भारत को इस साल का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. इसी बीच आज ही के दिन भारत के नाम इस साल के पैरालंपिक्स में दूसरा गोल्ड मेडल भी आ गया है. भारत के सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो के F64 इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा है.

  1. टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 2020
  2. सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड
  3. इस साल भारत का दूसरा गोल्ड 
  4.  

सुमित ने रचा इतिहास 

भारत के भाला फेंक सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ इस मेडल पर अपना कब्जा किया है. पहली बार पैरालंपिक खेल रहे सुमित ने जेवलिन थ्रो के F-64 इवेंट के अपने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर का थ्रो किया और विश्व रिकॉर्ड बना डाला. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में इसे और सुधारा और 68.55 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया.

 

सुमित के भाले ने तय की लंबी दूरी

सुमित के भाले ने इस पूरे ही इवेंट के दौरान लंबी दूरी तय की. उन्होंने अपने हर एक प्रयास को पूरा जोर लगा कर पूरा किया. दो प्रयासों में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सुमित ने अपने पहले प्रयास में 66.95 मीटर दूर भाला फेंका. आपको बता दें कि ये भी एक रिकॉर्ड ही है. वहीं तीसरे प्रयास में 65.27, चौथे में 66.71 और 5वें प्रयास में उन्होंने 68.55 मीटर तक अपने भाले को पहुंचाया. 

जैवलिन में भारत का तीसरा मेडल

भारत ने इस साल सबसे ज्यादा पदक जैवलिन थ्रो के इवेंट में ही जीते हैं. सुमित से पहले भारत के देवेंद्र झाझरिया ने F-46 इवेंट में अपने नाम सिल्वर मेडल किया. वहीं सुंदर सिंह ने भी इसी इवेंट का कांस्य पदक अपने नाम किया. इस साल के पैरालंपिक खेलों में भारत के अब 7 मेडल हो चुके हैं. भारत ने अबतक 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. 

 

 

 

Trending news