मर्सिडीज (Mercedes) के लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) न सिर्फ टर्किश ग्रां प्री (Turkish Grand Prix) में 5वें नंबर पर रहे, बल्कि 2021 के ड्राइवर स्टैंडिंग्स (Driver Standings 2021) में वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
Trending Photos
इस्तांबुल: मर्सिडीज (Mercedes) के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) ने टर्किश ग्रां प्री (Turkish Grand Prix) में टॉप पोजीशन हासिल करते हुए रविवार को मौजूदा की अपनी पहली जीत दर्ज की.
रेड बुल (Red Bull) के मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए साल 2021 के ड्राइवर स्टैंडिंग्स (Driver Standings 2021) में मौजूदा चैम्पियन लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) को पीछे छोड़ दिया.
VALTTERI BOTTAS TAKES THE
He converts pole position into his first win of 2021!
Max Verstappen (P2) and Sergio Perez (P3) complete the podium#TurkishGP #F1 pic.twitter.com/Uhp6HRuDCO
— Formula 1 (@F1) October 10, 2021
रेड बुल (Red Bull) के सर्जियो पेरेज (Sergio Perez) तीसरे नंबर पर रहे तो वही फेरारी (Ferrari) के ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्क (Charles Leclerc) चौथे और मर्सिडीज (Mercedes) के लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) 5वें नंबर पर रहे.
Your top 10 in Turkey #TurkishGP #F1 pic.twitter.com/FWnEYHSqoZ
— Formula 1 (@F1) October 10, 2021
टर्किश ग्रां प्री (Turkish Grand Prix) से पहले लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) के पास 2021 के ड्राइवर स्टैंडिंग्स में 2 प्वाइंट्स की बढ़त थी लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके और मैक्स वेर्स्टाप्पेन के बीच 6 अंको का फासला हो गया है.
From a 2-point deficit to a 6-point lead @Max33Verstappen leads after 16 rounds! #TurkishGP #F1 pic.twitter.com/bcFJRshYdR
— Formula 1 (@F1) October 10, 2021
वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) ने इससे पहले पिछले सत्र में सितंबर में रशियन ग्रां प्री (Russian Grand Prix) में जीत दर्ज की थी. मर्सिडीज (Mercedes) के इस ड्राइवर पास टेबल में अब 177 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं.