अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 27 जनवरी 14 फरवरी तक, दिग्गज क्रिकेटरों ने बताया शानदार मंच
Advertisement
trendingNow1281573

अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 27 जनवरी 14 फरवरी तक, दिग्गज क्रिकेटरों ने बताया शानदार मंच

राहुल द्रविड़ माइकल आथर्टन और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज क्रिकेटर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप को लेकर बेताब हैं और उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपने आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ परखने का मौका देता है।

अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 27 जनवरी 14 फरवरी तक, दिग्गज क्रिकेटरों ने बताया शानदार मंच

दुबई : राहुल द्रविड़ माइकल आथर्टन और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज क्रिकेटर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप को लेकर बेताब हैं और उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपने आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ परखने का मौका देता है।

ग्यारहवें अंडर 19 विश्व कप का आयोजन 27 जनवरी से 14 फरवरी तक बांग्लादेश के चार शहरों में किया जाएगा और इसमें टेस्ट खेलने वाले नौ देशों के अलावा सात एसोसिएट और एफीलिएट सदस्य हिस्सा लेंगे जिसमें अफगानिस्तान, कनाडा, फिजी, नामीबिया, नेपाल, आयरलैंड और स्काटलैंड शामिल हैं।

भारत की ओर से 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले और दोनों प्रारूपों में 10000 से अधिक रन बनाने वाले द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की जबकि उन्होंने स्वयं कभी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। जब 1988 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया तो वह 15 साल के थे। इसके बाद दूसरा टूर्नामेंट 1998 में हुआ।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोचिंग देने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मांग के अनुरूप अनुभव हासिल करने का शानदार मौका देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतियोगिता सीखने और अन्य देशों के क्रिकेटरों से सीखने का मौका देता है जिनके खिलाफ सीनियर स्तर पर आपको काफी वषरें तक खेलना पड़ सकता है।’’ जारी

Trending news