PKL-7: यूपी योद्धा का दबदबा, जयपुर पिंक पैंथर्स को दी करारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow1564550

PKL-7: यूपी योद्धा का दबदबा, जयपुर पिंक पैंथर्स को दी करारी शिकस्त

जयपुर की यह दूसरी हार है और टीम अभी भी 31 अंकों के साथ टॉप नंबर पर कायम है.

यूपी की यह नौ मैचों के बाद तीसरी जीत है.  (फोटो साभार: Twitter/ ProKabaddi)
यूपी की यह नौ मैचों के बाद तीसरी जीत है. (फोटो साभार: Twitter/ ProKabaddi)

चेन्नई: यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL-7) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से शिकस्त दी. यूपी की यह नौ मैचों के बाद तीसरी जीत है और वह 22 अंकों के साथ आठवें नंबर पहुंच गई है. जयपुर की यह दूसरी हार है और टीम अभी भी 31 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है.

यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने आठ प्वाइंट्स जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने नौ अंक बटोरे.

यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 16-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

यूपी को रेड से 18, टैकल से 11 और ऑलआउट से दो अंक मिले. जयपुर को रेड से 11 और टैकल से नौ अंक हासिल हुआ.

Trending news

;