आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली
Advertisement

आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

नव नियुक्त कप्तान विराट कोहली गुरुवार को यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नाबाद 140 रन की पारी के दौरान आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003-04 दौरे के दौरान आठ पारियों में 619 रन बनाए थे।

आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

सिडनी : नव नियुक्त कप्तान विराट कोहली गुरुवार को यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नाबाद 140 रन की पारी के दौरान आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003-04 दौरे के दौरान आठ पारियों में 619 रन बनाए थे।

मैच की शुरुआत 499 रन से करने वाले 26 वर्षीय कोहली अब तक श्रृंखला की सात पारियों में 639 रन बना चुके हैं। श्रृंखला का चौथा और कुल 10वां शतक जड़ने वाले कोहली कप्तान के रूप में अपनी पहली तीन पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी बने। आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली दो पारियों में 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिसबेन में दो शतक जड़े थे।

कोहली ने पारी के 97वें ओवर में 162 गेंद में श्रृंखला का अपना चौथा शतक पूरा किया। वह इसके साथ ही सुनील गावस्कर (1971 और 1978-79) में वेस्टइंडीज के खिलाफ: के बाद किसी टेस्ट श्रृंखला में चार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने वाले कोहली साथ ही हर्बर्ट सुटक्लिफे :1924-25: और वाल्टर हेमंड (1928-29) के बाद आस्ट्रेलियाई सरजमीं किसी श्रृंखला में चार टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

Trending news