विंबलडन टूर्नामेंट: बोपन्ना और पूरव-दिविज हारे, पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त
Advertisement

विंबलडन टूर्नामेंट: बोपन्ना और पूरव-दिविज हारे, पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त

अनुभवी लिएंडर पेस और पहली बार विंबलडन में खेलने वाले जीवन नेदुचेझियन अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो गये थे.

बोपन्ना की जोड़ी को ब्रिटिश जोड़ी के हाथों 6-7, 3-6, 7-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. (फाइल फोटो)

लंदन: भारत के चोटी के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के अलावा पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी के शुक्रवार (7 जुलाई) को यहां कड़े मुकाबलों में हारने के साथ ही विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी. बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्डो वेसलिन की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को दूसरे दौर में केन स्कुपस्की और नियल स्कुपस्की की ब्रिटिश जोड़ी के हाथों 6-7, 3-6, 7-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच दो घंटे 29 मिनट तक चला.

राजा और शरण की गैरवरीय जोड़ी ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और अमेरिका के राजीव राम की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को कड़ी चुनौती दी. उनके पास पांचवें सेट में 6-5 के स्कोर पर एक बार मैच प्वॉइंट था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और आखिर में साढ़े तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 4-6, 6-4, 7-6, 8-10 से हार गये.

अनुभवी लिएंडर पेस और पहली बार विंबलडन में खेलने वाले जीवन नेदुचेझियन अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो गये थे.

Trending news