छठी विश्व कप कबड्डी 3 से 17 नवंबर के बीच पंजाब में
Advertisement

छठी विश्व कप कबड्डी 3 से 17 नवंबर के बीच पंजाब में

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को घोषणा की कि छठी विश्व कप कबड्डी तीन से 17 नवंबर के बीच राज्य के 14 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। 

चंडीगढ़ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को घोषणा की कि छठी विश्व कप कबड्डी तीन से 17 नवंबर के बीच राज्य के 14 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। 

विश्व कप कबड्डी का उद्घाटन समारोह रूपनगर और समापन समारोह जलालाबाद (फजिल्का) में होगा। उप मुख्यमंत्री राज्य के खेल मंत्री भी हैं। उन्होंने विश्व कप कबड्डी की आयोजन समिति और पंजाब कबड्डी संघ तथा राज्य के सीनियर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एक पखवाड़े तक चलने वाले इस खेल समारोह को मंजूरी दी। 

उन्होंने कहा कि मैच 14 जिलों के 14 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरूष और महिला वर्ग में 14 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। पुरूष वर्ग के विजेता को दो करोड़ जबकि उप विजेता को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। महिला वर्ग में विजता को एक करोड़ और उप विजेता को 51 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इस बार टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 7 करोड़ रुपये है।

Trending news