टीआरएस अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow188985

टीआरएस अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल से की मुलाकात

तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने रविवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से यहां पर मुलाकात की।

fallback

हैदराबाद : तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने रविवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से यहां पर मुलाकात की।
शनिवार को टीआरएस विधायक दल के नेता चुने गए चंद्रशेखर राव ने पार्टी विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। टीआरएस विधायक ई राजेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि हमने अपने कल के फैसले (चंद्रशेखर राव को टीआरएसएलपी नेता के तौर पर चुने जाने) से राज्यपाल को अवगत करा दिया। तेलंगाना में 119 सीटों में से 63 सीट जीतकर टीआरएस ने बहुमत हासिल कर लिया है। 2 जून से यह देश का 29 वां राज्य होगा।
नरसिम्हन अखंड आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद तेलंगाना और बाकी आंध्र प्रदेश राज्य के राज्यपाल बने रहेंगे। टीआरएस अध्यक्ष ने हालिया चुनावों में विधायक और सांसद दोनों के तौर पर जीत हासिल की है। (एजेंसी)

Trending news