Box Office: ओ माई गॉड और गदर के सीक्वलों में होगी सीधी टक्कर, जान लीजिए किसमें कितना है दम और क्या है कमजोरी भी
Advertisement
trendingNow11810212

Box Office: ओ माई गॉड और गदर के सीक्वलों में होगी सीधी टक्कर, जान लीजिए किसमें कितना है दम और क्या है कमजोरी भी

Gadar 2: पिछले साल 15 अगस्त पर आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन में टक्कर हुई थी.  दोनों फिल्में नहीं चली. लेकिन इस बार दो बड़े सीक्वल गदर 2 और ओ माई गॉड 2 आमने-सामने हैं. दोनों का पुराना रिकॉर्ड सफलता की उम्मीद जगा रहा है. टिकट खिड़की पर क्या होगा, जानिए इसकी संभावनाएं...

 

Box Office: ओ माई गॉड और गदर के सीक्वलों में होगी सीधी टक्कर, जान लीजिए किसमें कितना है दम और क्या है कमजोरी भी

OMG 2: हॉलीवुड फिल्मों मिशन इम्पॉसिबल 7, बार्बी और ओपेनहाइमर का बुखार उतरने के बाद अब सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड फिल्मों पर सबकी नजर है. अगले शुक्रवार को दो कामयाब फिल्मों के सीक्वल टकराने जा रहे हैं. गदर 2 (Gadar 2) और ओ माई गॉड 2 (OMG 2) 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और इनकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सवाल उठ रहा है कि आखिर किस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की ज्यादा भीड़ जुटेगीॽ रोचक तथ्य यह है कि जब 2001 में सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर गदर के सामने आमिर खान स्टारर लगान की चुनौती थी. दोनों ही फिल्में अलग-अलग तरह थी और दर्शकों ने दोनों को खूब प्यार दिया था. क्या इतिहास इस बार भी खुद को दोहराएगाॽ

डर कंट्रोवर्सी का
अगर ओ माई गॉड 2 की बात करें तो कल गुरुवार को इसका ट्रेलर (OMG 2 Trailer) रिलीज होने के चार घंटे से भी कम समय में पांच मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस देख डाला था. सेंसर बोर्ड और फिल्म के निर्माताओं के बीच विवाद बाद ओ माई गॉड 2 को एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जा रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लंबे समय से औसत फिल्में दे रहे हैं और इस बात का असर इस फिल्म की ओपनिंग पर पड़ सकता है. फिल्म के साथ सेंसर बोर्ड समेत मेकर्स को भी डर है कि कोई कंट्रोवर्सी (OMG 2 Controversy) न पैदा हो. फिल्म में सेक्स एजुकेशन (Sex Education) और भगवान के कहानी में आने का अजीबोगरीब मेल है.

सनी के कंधों पर वजन
गदर 2 के हीरो सनी देओल (Sunny Deol) 65 साल के हो चुके हैं. पाकिस्तानियों के खिलाफ उन्हें जबर्दस्त एक्शन दृश्यों में दर्शक कितना पसंद करेंगे और गोलियों की बौछारों के बीच निहत्थे तारा सिंह की बहादुरी कितनी सराही जाएगी, यह आने वाले दिन बताएंगे. अच्छी एडवांस बुकिंग (Gadar 2 Advance Booking) की खबरें बॉलीवुड का उत्साह बढ़ा रही हैं. गदर की लोकप्रियता जबर्दस्त है और उम्मीद यही है कि कई दर्शक अब भी इसे पसंद करेंगे. लेकिन नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए यहां क्या है, उस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. फिल्म में भले ही अमीषा पटेल (Amisha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) भी हैं, परंतु इतना तय है कि इसे अपने कंधों पर लेकर बढ़ने की अकेली जिम्मादारी सनी देओल की रहेगी.

 

Trending news