दुष्यंत चौटाला News

alt
हरियाणा विधानसभा चुनाव में खण्डित जनादेश मिलने के बाद से कयासों का दौर चालू था कि किस तरह से कौन सरकार बना सकता है. कौन किंगमेगर की भूमिका में होगा और किसका पलड़ा भारी रहेगा. हालांकि नतीजों के आने का बाद ही साफ हो गया था कि 40 सीटें पाने वाली बीजेपी को अगर 10 विधायकों वाली जेजेपी का समर्थन मिल जाएगा. तो बीजेपी 46 के जादुई आंकड़े को भी पार कर जाएगा. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने अपने पत्ते खोलने में देरी की. तो लगने लगा था कि शायद उनकी बात कांग्रेस से भी हो रही है.. लेकिन शुक्रवार की देर शाम जब दुष्यंत चौटाला और खट्टर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले. तो रहा सहा धुंधलका भी साफ हो गया..शाह ने एलान कर दिया की मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम जेजेपी का होगा.
Oct 26,2019, 10:28 AM IST
Read More

Trending news