'आम सहमति से सीएम का फैसला'
Advertisement
trendingNow159

'आम सहमति से सीएम का फैसला'

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का चयन आम सहमति के साथ होगा और इस मुद्दे पर वर्तमान मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से भी राय ली जाएगी.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का चयन आम सहमति के साथ होगा और इस मुद्दे पर वर्तमान मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से भी राय ली जाएगी.

सिंह ने कर्नाटक के लिए प्रस्थान करने से पहले एक समाचार चैनल से कहा, "हम येदियुरप्पाजी सहित कर्नाटक के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे और आमसहमति के आधार पर एक नेता के चयन की कोशिश करेंगे."

सिंह ने येदियुरप्पा के बारे में कहा, "वह कर्नाटक के एक वरिष्ठ नेता हैं और बातचीत में निश्चितरूप से वह हिस्सा लेंगे."

ज्ञात हो कि अवैध खनन सम्बंधी लोकायुक्त की रिपोर्ट में येदियुरप्पा का नाम आने के बाद भाजपा ने गुरुवार को उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा.

यह पूछे जाने पर कि नया मुख्यमंत्री कोई सांसद होगा या विधायक, सिंह ने कहा, "अभी मैं कुछ नहीं कह सकता."

लोकायुक्त एन. संतोष हेगड़े ने अवैध खनन घोटाले में येदियुरप्पा के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की है. इस घोटाले से सरकारी खजाने को 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

भाजपा ने येदियुरप्पा को तत्काल पद छोड़ने का निर्देश दिया था. लेकिन यह निर्देश जारी हुए 12 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, और येदियुरप्पा ने घोषणा की है कि वह 31 जुलाई को इस्तीफा देंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे.

 

 

TAGS

Trending news