Advertisement

10 जनवरी का राशिफल

alt
Aaj ka rashifal On the day of Sakat Chauth the blessings of Ganesha on Taurus Virgo and Aquarius people Cancer Leo Libra and Sagittarius people beware ......... Aaj ka rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि छात्रों का मन आज पढ़ाई में कम और रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगेगा। वे कुछ ऐसा करने का प्रयास कर सकते हैं जिससे उनके मन को खुशी मिले वृषभ राशि जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आज किसी से एक अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो उनका करियर बनाने में सफलता दिलाएगा मिथुन राशि किसी अपने की बात दिल पर लग सकती हैं जिस कारण आपका मन उदास सा रहेगा कर्क राशि अपनी जॉब को लेकर चिंता सताएगी और आप किसी नयी जॉब की तलाश में रहेंगे सिंह राशि घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और सभी मिलकर एक-दूसरे के साथ मीठी यादे साँझा करेंगे कन्या राशि अपने काम को लेकर आपका रुझान कम होगा और आप अपना कुछ नया शुरू करने का विचार कर सकते हैं तुला राशि मन बाकि दिनों के अपेक्षाकृत शांत रहेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा वृश्चिक राशि यदि आपके विवाह को हुए पांच साल से कम का समय हुआ हैं तो आज के दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें धनु राशि पिछले एक वर्ष में किसी मित्र के साथ कोई अनबन हुई हैं या वह आपसे नाराज़ हैं तो आज के दिन उससे बात करने का विचार मन में आ सकता है मकर राशि मानसिक रूप से कुछ तनाव होने की आशंका है। इसलिये आपका स्वभाव अपेक्षाकृत थोडा चिढ़चिढ़ा होने की संभावना हैं कुंभ राशि परिवार में यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन हैं तो वे आपसे किसी चीज़ की अपेक्षा करेंगे मीन राशि व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान ना दे क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी भरपाई भी हो जाएगी
Jan 10,2023, 8:19 AM IST

Trending news