Advertisement

13 january ka rashifal

alt
Today's horoscope: Mars is moving in Taurus and Gemini, you will get immense success and money, so people of Aquarius should be careful ......Aaj ka rashifal : जाने कैसा रहेगा आज का दिन क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल मेष राशि किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं , कारोबार के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं वृष राशि मन परेशान रहेगा , नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है , परिश्रम अधिक रहेगा मिथुन राशि बातचीत में संयत रहें , नौकरी में यात्रा के योग बन रहे हैं , यात्रा लाभप्रद रहेगी कर्क राशि आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। परिवार में शान्ति बनाये रखने के प्रयास करें सिंह राशि- नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। आय में वृद्धि होगी। किसी सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं कन्या राशि- वाणी में सौम्यता रहेगी। शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी तुला राशि- मन प्रसन्न रहेगा। धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा वृश्चिक राशि- सालों की मेहनत अब रंग लाने लगेगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रयास सार्थक हो सकते हैं धनु राशि आर्थिक मामलों में सुधार होने लगेगा. बिजनेस करते हैं तो कोई नई डील मिल सकती है मकर राशि शनि, शुक्र व सूर्य की युति से आप आत्मविश्वास से लबरेज होंगे. लेकिन संतान को लेकर चिंता रहेगी कुंभ राशि शनि, सूर्य और शुक्र आपकी राशि से 12वें होंगे. परिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है मीन राशि शनि, शुक्र और सूर्य की युति शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता देगी
Jan 13,2023, 8:13 AM IST

Trending news