Advertisement

8 may ka rashifal

alt
Rashifal Today, 8 May 2023 : मेष राशि के जातक यदि आप व्यापारी हैं तो कई अच्छे अवसर आएंगे. वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. मिथुन राशि के जातक यदि विवाह हो चुका है. तो फैमिली प्लानिंग का दवाब रहेगा. कर्क राशि के जातक किसी के साथ बात शेयर होगी. रिश्तों को समय दें. सिंह राशि के जातक कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. सरकारी पेपर की तैयारी करने वालों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. कन्या राशि परिवार में रिश्तों से दुरियां बढ़ सकती है. तुला राशि प्रेम संबंध में हो तो घर पर राज खुलेगा. वृश्चिक राशि दोस्त के साथ अनबन हो सकती है. धनु राशि पैसे के लेन देन को लेकर सावधान रहें. मकर नौकरी पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. कुंभ राशि प्रेम संबंध में आज कठिनाई आ सकती है. मीन राशि बच्चों को लेकर आशान्वित रहेंगे. देखिए आज का राशिफल
May 8,2023, 8:38 AM IST

Trending news