Advertisement

Balaknath

alt
Dec 12,2023, 22:48 PM IST
alt
तीन दिन में तीन राज्यों में BJP ने तीन ऐसे सरप्राइज़ दिए कि बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों के सिर चकरा गए। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बरसों से BJP की बागडोर संभालने वाले दिग्गज पल भर में सीन से गायब हो गए और उनकी जगह जो नाम सामने आए, उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए लोगों को गूगल खंगालना पड़ गया। कोई इसे मोदी मैजिक कह रहा है तो कोई सफलता की मोदी गारंटी बता रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पहले भी चौंकाती रही है, लेकिन इस बार जो सरप्राइज़ की हैट्रिक इस जोड़ी ने लगाई है, उसे भारतीय राजनीति में लंबे समय तक याद किया जाएगा और आने वाले समय में इस बदलाव के किस्से सुनाए जाएंगे।
Dec 12,2023, 22:40 PM IST
alt
Dec 8,2023, 4:02 AM IST
alt
Jan 11,2023, 12:12 PM IST

Trending news