Advertisement

Banbhoolpura

alt
Feb 22,2024, 19:51 PM IST
alt
उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में गुरुवार को नूंह हिंसा का किस्सा दोहराने की कोशिश की गई. हल्द्वानी के बनभुलूपुरवा में अवैध मदरसे और नमाज स्थल के अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस फोर्स पर छतों से भारी पथराव किया गया. अतिक्रमण स्थल पर पत्थरों की बारिश के बीच मुट्ठी भर पुलिसवाले पीछे हटने लगे तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो गए.आगे बुरका पहने कुछ महिलाएं पथराव बंद करने की अपील जरूर कर रही थीं, लेकिन छतों पर खड़े सैकड़ों लोग दनादन पत्थर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चला रहे थे. अंधेरा होते ही उपद्रवियों के तेवर और उग्र हो गए. उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया गया.
Feb 8,2024, 22:27 PM IST

Trending news