Advertisement

Election Comission 

alt
चुनावी समर के लिए सभी सियासी दलों ने पहले से ही तैयारियां शुरु कर रखी है. महारथी अपने हथियारों पर धार रखने में लग चुके हैं और अपनी ताकत को मजबूत करने के साथ साथ विरोधी दलों की ताकत को भी आंकने की कोशिश कर रहे हैं. ब़डी पार्टियां अपने सहयोगी दलों की तलाश में जुटी हैं तो गठबंधन को महागठबंधन की शक्ल देने की कोशिशें भी हो रही हैं. कुल मिला कर राजनीतिक दलों को अहसास हो चुका है कि चुनाव आयोग किसी भी दिन चुनाव के तारीख की घोषणा कर सकता है. 3 जून 2019 को मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उससे पहले नई लोकसभा का गठन होना ज़रूरी है. यानी अब बचे हुए वक्त में चुनावी माहौल के लिए राजनीतिक पार्टियां हो गई हैं क्योंकि काउंट डाउन शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं.
Jan 28,2019, 21:14 PM IST

Trending news