सीधा आपके घर पहुंचेगा Voter ID Card, आज ही जान लें क्या है ऑनलाइन प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11322723

सीधा आपके घर पहुंचेगा Voter ID Card, आज ही जान लें क्या है ऑनलाइन प्रोसेस

Voter ID: वोटर आईडी कार्ड बनवाने में कई लोग दफ्तरों के चक्कर काटते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई भी किया जा सकता है. 

सीधा आपके घर पहुंचेगा Voter ID Card, आज ही जान लें क्या है ऑनलाइन प्रोसेस

Get Voter ID at Door Step: इलेक्शन के दौरान ज्यादातर लोग जिनको वोटर आईडी नहीं मिला होता है वो सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते हैं, जिससे वोटर आईडी कार्ड बन जाए और चुनाव के दौरान वो भी वोटिंग कर सकें. वोटर आईडी कार्ड बनवाना वैसे तो बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होता है लेकिन फिर भी अगर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि आप अगर चाहते हैं कि वोटर आईडी कार्ड बन कर सीधा आपके घर पर पहुंच जाए तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज हम इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आ सकता है. 

ऐसे किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन 

(Election Commission) की वेबसाइट का इस्तेमाल करते आप कुछ आसान स्टेप्स से ही घर बैठे वोटर आईडी कार्ड अपने घर पर मंगवा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं तो ये सिर्फ 10 दिन में आपको मिल जाएगा, तो चलाइए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस. 

ये स्टेप्स करें फॉलो 

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. 
अब होमपेज पर National Voters Services Portal पर क्लिक करें. 
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर क्लिक करें. 
यहां Form-6 डाउनलोड कर जानकारियां इसमें भरें फिर Submit पर क्लिक करें. 
अब आपकी ई-मेल आईडी पर एक लिंक प्राप्त होगा. 
इस लिंक के जरिए आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. 
अब हफ्ते भर में आपका वोटर आईडी आपके घर भेज दिया जाएगा. 

Trending news