Advertisement

Gita updesh

alt
Bhagavad Gita Updesh: देश के ज्यादातर हिस्सों में जन्माष्टमी का त्योहार (Krishna Janmashtami 2022) आज (19 अगस्त) मनाया जा रहा है यानी आज रात 12 बजे कान्हा का जन्म होगा और देश विदेश में बसे भक्त जन्मोत्सव में शामिल होंगे. सनातन संस्कृति में कृष्ण का अद्वितीय स्थान है. वो सुर-असुर, देव-दानव सभी का उद्धार करने वाले हैं. कृष्ण वो सत्य हैं, जिनके स्मरण मात्र से सभी शोक दूर होते हैं. भगवान ने स्वयं वचन दिया है. वो अपने भक्तों को उद्धार करते रहेंगे. और जब हम भगवान कृष्ण के बारे में बात करते हैं, तो हम सबसे पहले 'भगवद गीता' को याद करते हैं, जिसके मूल्यों और विश्वासों के लिए इसकी व्यापक मान्यता है. जन्माष्टमी के अवसर पर हम आपको भगवद गीता के कुछ ऐसे उपदेश बता रहे हैं, जो आपको जीवन के मूल्य को समझने और हर दिन प्रेरित करने में मदद करेंगे.
Aug 19,2022, 7:52 AM IST

Trending news