Advertisement

Karma Puja 2024

alt
Karma Puja 2024: झारखंड-बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हर साल लोग करमा का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाते हैं. प्रत्येक साल ये त्यौहार भादो शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को मनाया जाता है. जो कि इस साल 14 सितंबर, दिन शनिवार को मनाया गया. करमा पर्व या पूजा को पद्मा एकादशी और भादो एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस खास मौके पर आदिवासी लोग अच्छी फसल होने की कामना करते हैं. साथ ही बहन अपने भाई की सलामती और दीर्घायु होने के लिए पूजा प्रार्थना करती है. करम पर्व के मंगल दिन लोग ईश्वर की उपासना करते हुए अच्छे कर्म और मंगल भाग्य की कामना करते हैं. श्रद्धालु इस दिन करमा-धर्मा देवता की पूजा करते हैं. करमा और धर्मा इस त्योहार के प्रमुख देवता हैं. जिनकी लोग श्रद्धा अनुसार पूजा करते हैं. 
Sep 15,2024, 12:08 PM IST

Trending news