Advertisement

Manish sisodia cbi news

alt
Feb 26,2023, 14:49 PM IST
alt
गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में जमकर बीजेपी की बखियां उधेड़ीं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस देश में दो ही पार्टियां हैं. कट्टर ईमानदार पार्टी आप और कट्टर बेईमान पार्टी बीजेपी. कट्टर ईमानदार पार्टी जनता के लिए स्कूल,अस्पताल बनाती है. देश से प्यार करती है जबकि कट्टर बेईमान पार्टी दोस्तों के लिए काम करती है. उनके आधे से ज्यादा अनपढ़ लोग हैं, कट्टर बेईमान पार्टी के पास आईआईटी से पढ़े लोग हैं. डिग्री असली है. कट्टर बेईमान पार्टी को पता चल जाए, किसी ने बलात्कार किया है, उसे पार्टी में शामिल कराने चले जाते हैं. कट्टर ईमानदार पार्टी भारत को दुनिया का नम्बर वन बनाना चाहती है.
Sep 1,2022, 18:09 PM IST

Trending news