Advertisement

Milky Way

alt
ESA Discovers 'Shiva' and 'Shakti': आकाशगंगा के कई रहस्य अबतक अनसुलझे हैं. जैसे तारों को लेकर कहा जाता है कि उनकी गिनती सबसे मुश्किल है. तारे आकार में सूरज से कई गुना बड़े होते हैं. एक दूसरे से करोड़ों किलोमीटर दूरी पर स्थित होने के बावजूद धरती से देखने पर एकदम नजदीक दिखते हैं. ऐसे रहस्यों को खंगालने के लिए अंतरिक्ष एजेंसियों ने टेलिस्कोप लगाए हैं. जिनसे अंतरिक्ष के अजूबों की पड़ताल हो रही है. यूरोपीय स्पेस एजेंसी ईएसए की बात करें तो उसके स्पेस टेलीस्कोप से ली गई तस्वीरों से अक्सर ब्रह्मांड के रहस्यों की जानकारी मिलती है. इस कड़ी में एक बार फिर उसने कमाल करते हुए आकाशगंगा में 'शिव' और 'शक्ति' नाम के प्राचीन तारों के उस प्वाइंट को एक साथ कैप्चर किया है, जिनका निर्माण अरबों साल पहले हुआ था. माना जाता है कि आकाशगंगा (Milky way) के निर्माण में इनका अहम रोल था.
Mar 22,2024, 10:07 AM IST

Trending news