Advertisement

NASA Moon Mission

alt
NASA CADRE Mission Rovers: नासा के मिनी ऑटोनॉमस रोवर्स की टेस्ट ड्राइव सफल रही. सूटकेस के साइज वाले ये रोवर्स अगले साल चांद पर जाएंगे. वहां चहलकदमी करते हुए ये चांद की सतह का मैप बनाएंगे. इन रोवर्स को Cooperative Autonomous Distributed Robotic Exploration यानी (CADRE) के तहत बनाया गया है. यह ऐसा मिशन है जिसके जरिए वैज्ञानिक यह दिखाने की कोशिश करेंगे कि बिना इंसान के कंट्रोल किए भी रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट साथ काम कर सकते हैं. NASA ने सूटकेस जितने साइज वाले इन रोवर्स को जेट प्रपल्‍शन लैबोरेटरी (JPL) के मार्स यार्ड में दौड़ाया. इस यार्ड की सतह बेहद ऊबड़-खाबड़ है, काफी कुछ वैसी ही जैसी चांद की है. NASA की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मिनी CADRE रोवर्स ने एक साथ चलकर दिखाया. रास्ते में आई रुकावटों पर उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. (Photos : NASA-JPL)
Apr 2,2024, 18:39 PM IST

Trending news