Advertisement

New York News

alt
New York's Rats Problem: अमेरिका का सबसे बड़ा शहर - न्यूयॉर्क - चूहों से परेशान है. एक अनुमान के मुताबिक, न्यूयॉर्क में चूहों की तादाद 30 लाख को पार कर गई है. चूहों की आबादी को बढ़ने से रोकने के तमाम उपाय नाकाफी साबित हुए. जहर से लेकर जाल और सूखी बर्फ तक आजमा कर देख ली गई, लेकिन चूहे कम नहीं हुए. उल्टे जहर के इस्तेमाल से दूसरे जानवरों को खतरा पैदा हो गया है. बीते गुरुवार को, चिड़‍ियाघर से भागे एक उल्लू को मरा पाया गया. फ्लेको नाम के इस उल्लू के भीतर से रैट पॉइजन मिला है. इसके बाद, न्यूयॉर्क में चूहों को जहर देकर मारने के बजाय कोई और तरीका ढूंढा जा रहा है. एक प्रस्ताव चूहों की नसबंदी कराने का आया है. जहरीले केमिकल की तरह कॉन्ट्रासेप्टिव यानी बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा. सैनिटेशन एंड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट वाली कमेटी के चेयरमैन, शॉट अब्रू ने कहा कि कॉन्ट्रासेप्टिव बाकी तरीकों से कहीं बेहतर हैं. (Photos : AP)
Apr 15,2024, 11:35 AM IST

Trending news