Advertisement

Rashifal 23 june 2022

alt
सिंह राशि के जातकों के व्यक्तित्त्व में विकास होगा. वाणी में मिठास रहेगी, लेकिन मन मे कड़वाहट परिजनों से नहीं छुपा सकेंगे. कार्य क्षेत्र पर किस पुरानी बात को लेकर वैर भाव बढ़ेगा. प्रलोभन से बचें अन्यथा पुराने व्यवसायिक संबंध खराब हो सकते हैं. घरेलू कामों की अनदेखी अशान्ति फैला सकती है. उपाय– शालिग्राम जी पर तुलसी अर्पित करें. अगर बात करें कन्या राशि कि तो उनके लिए आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा. दिन का पहला भाग नासमझी के कारण व्यर्थ खराब होगा. जो निर्णय सही लग रहे होंगे वह अंत समय में गलत सिद्ध होंगे. धन संबंधित व्यवहार आज सोच समझकर ही करें. धन लाभ में कमी आने से भी परेशान रहेंगे.
Jun 23,2022, 8:30 AM IST
alt
Jun 23,2022, 8:25 AM IST
alt
कुंभ के लिए आज का दिन समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाएगा, लेकिन प्रशंसा पाकर अहम की भावना भी आ सकती है. जहां स्वार्थ सिद्धि की संभावना रहेगी वहां चापलूसी करने से भी नहीं चूकेंगे. कार्य व्यवसाय में बुद्धि चातुर्य से लाभ कमाएंगे, लेकिन किसी ना किसी कारण कुछ समय के लिए अशांति बनेगी. गृहस्थ जीवन में आज आप हास्य के पात्र बनेंगे. वहीं अगर बात करें मीन की तो आज का दिन कार्यों में सफलता दिलाने वाला रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन पहले की तुलना में बेहतर रहेगा. परन्तु इसके लिये सहयोग की आवश्यकता भी पड़ेगी. आपका अभिमान स्नेह संबंधों में खटास ला सकता है. परिवार का वातावरण आपकी अनदेखी के कारण अशांत होगा.
Jun 23,2022, 8:25 AM IST
alt
Jun 23,2022, 8:25 AM IST
alt
Jun 23,2022, 7:50 AM IST
alt
Jun 22,2022, 8:00 AM IST

Trending news