Advertisement

Raveena Gurjar

alt
ज़ी राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है.अलवर के नारायणपुर की छात्रा रवीना के घर के लिए बिजली कनेक्शन जारी हुआ है.रवीना ने बिजली न होने के बावजूद 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12वीं में परचम फहराया है.जिसके बाद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने आदेश देकर उसके घर बिजली का कनेक्शन करवा दिया है.रवीना की खबर ज़ी राजस्थान पर चलने के बाद उद्योग मंत्री और बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने संज्ञान लेते हुए रवीना गुर्जर के घर बिजली कनेक्शन जारी करवाया है.जिसका डिमांड नोटिस भी बिजली विभाग खुद जमा कराएगा.बता दें कि इस खबर को सबसे पहले ज़ी राजस्थान ने प्रमुखता के साथ दिखाया था.रवीना के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद क
Jun 12,2022, 17:14 PM IST

Trending news