नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी की छात्रा रवीना गुर्जर ने कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया था.
Trending Photos
Bansur: नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी की छात्रा रवीना गुर्जर ने कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया था. रवीना गुर्जर के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण भामाशाहों ने उसकी मदद की.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन के घर पड़ा CBI का छापा, सियासी हलचल तेज
ग्राम पंचायत ने भी टॉपर रही रवीना गुर्जर के नाम से मार्ग का नाम भी 'रवीना गुर्जर' रख दिया है, जिसका उद्घाटन कर बोर्ड लगा दिया गया है. रवीना गुर्जर के पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. उसकी मां विद्या देवी भी बीमार रहती है, लेकिन रवीना हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत कर कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर विसम परिस्थितियों में अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है. घर में बिजली कनेक्शन भी नहीं था टॉर्च के उजाले में पढ़ाई कर एक मिसाल कायम की.
Reporter- JUGAL KISHOR
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें