Advertisement

Swami rambhadracharya

alt
पटना: शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका का निधन आज छठ महापर्व के 'नहाय खाय' के अवसर पर हो गया है, जिससे पूरे बिहार और देश में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं लोकगायिका शारदा सिन्हा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज को गारी गीत गाकर सुनाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में शारदा सिन्हा की सहजता और उनकी परंपरागत गायकी का अंदाज लोगों को उनकी पुरानी यादें ताजा कर रही है. वीडियो में, बिहार की इस सांस्कृतिक प्रतीक का गाना स्वामी रामभद्राचार्य के समक्ष अपनी मिठास भरी आवाज में गारी गीत प्रस्तुत करते नजर आ रहीं हैं.
Nov 6,2024, 0:07 AM IST

Trending news