Advertisement

US Temperature

alt
US Weather: नया साल अमेरिका के लिहाज से बेहतर साबित नहीं हो रहा. इन दिनों ये शक्तिशाली देश कुदरत के कहर का सामना कर रहा है. भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान ने ऐसा सितम ढाया कि कई शहरों में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. सड़कें बर्फ से ढक गई हैं. दो हजार से ज्यादा उड़ाने कैंसिल हो चुकी हैं तो वहीं अंधेरे में हजारों घर डूब गए हैं. खुद को सुपरपावर कहने वाला ये देश कुदरत के आगे बेबस है और अंधेरे वाली बर्फबारी का सामना करने को मजबूर है. इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों को देखकर आपको लगेगा कि ये नजारा किसी आइसलैंड का होगा, जहां सबकुछ बर्फ के आगोश में है. लेकिन बर्फबारी की ये खौफनाक तस्वीरें हैं अमेरिका की. जी हां, साल के पहले बर्फीले तूफान ने अमेरिका को जमाकर रख दिया है. आर्कटिक तूफानों की सर्द लहर अमेरिका पर कहर बनकर टूट रहा है. लोग भारी बर्फबारी और तेज हवाओं का सामना कर रहे हैं. बर्फबारी के खतरे को देखते हुए न्यूयॉर्क से लेकर लुइसियाना राज्यों तक आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है.     
Jan 14,2024, 22:59 PM IST

Trending news