अगर कोई फ्रॉड कॉल आए तो तुरंत करें ये तीन काम, बाद में कभी नहीं होगी कोई दिक्कत
Advertisement
trendingNow12520185

अगर कोई फ्रॉड कॉल आए तो तुरंत करें ये तीन काम, बाद में कभी नहीं होगी कोई दिक्कत

Scam Calls: अगर आपको ऐसा कोई फोन कॉल या मैसेज आता है, तो बस उसे ब्लॉक करना काफी नहीं है. आपको कुछ और भी करना होगा. हम आपको ऐसे तीन काम बताते हैं, जिन्हें स्पैम कॉल्स आने पर आपक तुरंत करना चाहिए. इससे आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे. 

अगर कोई फ्रॉड कॉल आए तो तुरंत करें ये तीन काम, बाद में कभी नहीं होगी कोई दिक्कत

Online Fraud: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी आम हो गए हैं. स्कैमर्स फोन करके या मैसेज करके लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. लोगों के पास स्पैम कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं. स्कैमर्स खुद को हायरिंग मैनेजर बनकर फोन करते हैं और लोगों को नौकरी का ऑफर देते हैं या पैसा कमाने का झांसा देते हैं. उनका असली मकसद पैसा या लोगों की पर्सनल डिटेल्स चुराना होता है. 

अगर आपको ऐसा कोई फोन कॉल या मैसेज आता है, तो बस उसे ब्लॉक करना काफी नहीं है. आपको कुछ और भी करना होगा. हम आपको ऐसे तीन काम बताते हैं, जिन्हें स्पैम कॉल्स आने पर आपक तुरंत करना चाहिए. इससे आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे. 

1. नंबर को रिपोर्ट करें
नंबर को सिर्फ ब्लॉक करने से स्कैमर सिर्फ आपको परेशान नहीं कर पाएगा, लेकिन दूसरों को भी धोखा दे सकता है. इसलिए उस नंबर को रिपोर्ट करें. आप Truecaller जैसे ऐप्स पर जाकर उस नंबर को स्कैम नंबर के तौर पर मार्क कर सकते हैं. इससे दूसरे लोग भी सावधान हो जाएंगे. आप WhatsApp और SMS पर भी ऐसे नंबर्स को रिपोर्ट कर सकते हैं. 

2. अपने अकाउंट्स पर नज़र रखें
अगर आपको कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आता है, तो उसका जवाब न दें. अपने बैंक अकाउंट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखें. अगर आपको कुछ भी संदिग्ध लगता है, तो तुरंत अपने बैंक या कंपनी से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें - भारत में कब लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S25 Ultra? जानें हर एक डिटेल

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड का डेटा चुरा लिया है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें. अगर कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखाई देती है, तो कार्ड को कैंसिल करवा दें और नया कार्ड बनवा लें. इससे भले ही थोड़ा खर्च हो, लेकिन आपका पैसा सुरक्षित रहेगा. 

यह भी पढ़ें - भारत में स्मार्टवॉच की बिक्री में आई गिरावट, लोगों को पसंद आ रहे ईयरबड्स और स्मार्ट रिंग

3. पासवर्ड बदलें
अगर आपको लगता है कि आपके साथ कोई स्कैम हो रहा है तो तुरंत तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें. इसके अलावा उन सभी डिवाइस से लॉग आउट कर दें जहां आपने उस अकाउंट में लॉग इन किया था. अगर आपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट नहीं किया है, तो उसे तुरंत कर लें. OTP-बेस्ड या ऑथेंटिकेशन ऐप का इस्तेमाल करें. इससे आपके पासवर्ड के चोरी होने पर भी कोई स्कैमर आपके अकाउंट में नहीं घुस पाएगा. 

Trending news