Hitachi ने भारत में कम कीमत वाले AC को लॉन्च किया है. इसको शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है. एयर कंडीशनर फ्रॉस्ट वॉश तकनीक के साथ आते हैं और इसका आइस क्लीन फीचर मोल्ड, बैक्टीरिया, वायरस और धूल को खत्म करता है.
Trending Photos
Hitachi ने भारत में एयर कंडीशनर की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज का नाम airHome Series है. इसका डिजाइन भी काफी जबरदस्त है. नई हिताची एयरहोम सीरीज के एयर कंडीशनर फ्रॉस्ट वॉश तकनीक के साथ आते हैं और इसका आइस क्लीन फीचर मोल्ड, बैक्टीरिया, वायरस और धूल को खत्म करता है. आइए जानते हैं Hitachi airHome Series AC की कीमत और फीचर्स...
Hitachi airHome Series AC
Hitachi airHome Series के AC बिजली भी बचाएंगे. यह 15 परसेंट तक बिजली सेव करेंगे. एसी एक्सपेंडेबल इन्वर्टर डिजाइन के साथ आते हैं, जो एम्बियंस कंडीशन्स और लोड रिक्वायरमेंट के हिसाब से RPM को एडजस्ट करते हैं. एयरहोम सीरीज का 24 मीटर मजबूत एयरफ्लो डिस्ट्रीब्यूशन कमरे में बेहतर कूलिंग प्रदान करता है. यह आधुनिक भारतीय कंजूमर्स के लिए सुविधाजनक कूलिंग के लिए पंखे की गति के 5 ऑप्शन्स प्रदान करता है.
Hitachi airHome Series AC Features
इनमें 16-32ºC की तापमान सीमा के भीतर कूल ब्लू, कम्फर्ट ग्रीन और वार्म रेड शामिल हैं. इसके अलावा, एयरक्लाउड होम अपने स्मार्टफोन, डिजिटल डिवाइस या वॉयस असिस्टेंट के माध्यम से अपने एसी के रिमोट कंट्रोल की अनुमति देता है. एसी में कूलिंग, हीटिंग, ड्राई, फैन, सर्कुलेशन और ऑटो मोड हैं. इसमें आइकॉनिक वेव डिजाइन, नाइट ग्लो बटन और आसान पहुंच के लिए रंगीन बटन हैं. कंपनी का दावा है कि यह बिना शोर-शराबे के बिल्कुल साइलेंट कूलिंग देता है. फिल्टर साफ करने के लिए इंडिकेट भी करता है.
Hitachi airHome Series AC Price In India
भारत में हिताची एसी रेंज (विंडो) 27900 रुपये से शुरू होती है. बता दें, कंपनी ने लॉन्च हुई इस एसी सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे