Trending Photos
नई दिल्ली. Airtel, Vodafone-Idea और Jio ने पिछले महीने अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है. ऐसे समय के दौरान, नए महंगे प्लान्स से जूझ रहे यूजर्स के लिए कंपनियों ने डिस्काउंट निकाला है. एयरटेल अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. हालांकि, आपको ध्यान देना चाहिए कि यह छूट केवल एयरटेल थैंक्स ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप के जरिए प्लान्स को सब्सक्राइब करने पर एयरटेल अतिरिक्त डेटा कूपन भी देता है.
अब, एयरटेल के 359 रुपये के प्रीपेड प्लान पर आते हुए, इसे एक बेसिक प्रीपेड प्लान माना जा सकता है जो 2GB डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है. जब एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से रिचार्ज किया जाता है, तो यह प्लान 309 रुपये में आता है. यह अतिरिक्त 2GB डेटा के साथ आता है जिसे यूजर अपनी वैधता के किसी भी समय रिडीम कर सकते हैं.
एयरटेल का एक और प्रीपेड प्लान जो 50 रुपये के डिस्काउंट ऑफर पर आता है, वह है 599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान. यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile के एक्सेस के साथ आता है. यह अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 3GB डेटा देता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है. जब डिस्काउंट कूपन लागू किया जाता है तो योजना 549 रुपये तक आ जाती है.
एयरटेल अलग से 549 रुपये का प्रीपेड प्लान दे रहा है जो 2GB डेली डेटा की सुविधा देता है और इसकी वैधता 56 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. यह 4GB डेटा कूपन का भी एक्सेस देता है.