Trending Photos
पिछले दो सालों में गाने सुनने और फोन पर बात करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. कभी सिर्फ वायर वाले हेड फोन ही बाजार में मौजूद थे. लेकिन पिछले दो सालों में वायरलैस हेड फोन्स बात करने और गाना सुनने में खास बदलाव ला चुके हैं. लेकिन पिछले एक साल से बाजार में नए वायरलैस इयरबड्स - Wireless Earbuds ने इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है. ये दिखने में न सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि बेहद हल्के होने के बावजूद पावरफुल साउंड से लबरेज हैं. आज हम आपको उन प्रोड्क्ट्स से अवगत करा रहे हैं जो 2020 में भारतीय बाजार को पूरी तरह से बदल देंगे. आइए जानते हैं इन नए इयरबड्स के बारे में...
1. वर्कआउट के लिए तैयार Jabra Elite Active 65t
अंतरराष्ट्रीय स्पीकर बनाने वाली कंपनी जाबरा ने 2020 में ग्राहकों को लुभाने के वास्ते Jabra Elite Active 65t नाम ने अपना नया प्रोड्क्ट निकाला है. इसे जिम जाने, दौड़ने या किसी भी तरह के वर्कआउट के लिए उपयुक्त बताया गया है. प्रोफेशनल लुक के बावजूद ये सामान्य इस्तेमाल के लिए भी काफी बेहतर बताए जा रहे हैं. मोशन सेंसर से लैस ये इयर बड्स आपके वर्कआउट को ट्रैक कर सकता है. वर्कआउट के दौरान होने परेशानियों को देखते हुए कंपनी ने इसे डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बनाया है.
2. जेब के लिए किफायती Xiaomi Mi Airdots
शियोमी Mi ने हाल ही में भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर नया एयरडॉट्स इयरबड्स लांच किया है. क्वालिटी के हिसाब से ये किसी भी मंहगे ब्रांड को टक्कर देने को तैयार नजर आता है. चाइना का ये प्रोडक्ट स्पैश प्रूफ हैं और वजन बेहद कम है. फिटनेस के लिहाज इसे पहन कर आराम से गाने सुनते हुए वर्कआउट किया जा सकता है. साउंट क्वालिटी के लिहाज से इसमें पंची बेस है जो किसी भी गाने में एक नई जान डाल देते हैं. 2020 में ये भी धमाल मचाने वाले हैं.
3. शानदार साउंड क्वालिटी के लिए बने हैं Sennheiser Momentum
स्पीकर के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक सेनाइजर भी इयरबड्स के मामले में किसी से पीछे नहीं है. कंपनी ने भारतीयों कि दिलचस्पी को देखते हुए नए Sennheiser Momentum नाम से प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं. कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स साउंड के मामले में सबसे बेहतर हैं. इनकी साउंड क्वालिटी क्लास लेवल की है. अगर गाने सुनने की चाह रहते हैं तो कंपनी का दावा है कि ये बैलेंस्ड, प्योर साउंड और बेस ड्रोप से लैस हैं.
4. आइफोन वालों के लिए Apple Airpods
अगर आप आइफोन इस्तेमाल करते हैं तो फिर Apple Airpods आपके लिए हैं. इस वक्त आइफोन के एयरपॉड्स काफी प्रचलित भी हैं. डूअल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन होने की वजह से ये आसपास के शोर को रोक कर बेहद शानदार साउंड देता है. इसके अलावा क्विक चार्जिंग तकनीक की वजह से भी काफी सही गैजेट्स माने जाते हैं. लेकिन मंहगे होने की वजह से अभी भी आम लोगों की पहुंच से दूर ही नजर आते हैं.
5. जिम में इस्तेमाल के लिए तत्पर Bose SoundSport Wireless
जिम जाने के शौकीन हैं और थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो Bose SoundSport Wireless इयरबड्स आपके लिए ही बने हैं. बाजार में फिलहाल बोस का नाम ही काफी माना जाता है. स्पीकर के मामले में पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले बोस अपने साइंडस्पोर्टस के लिए खासा चर्चित रही है. इस प्रोडक्स से स्लिक लुक और कलर इसे मार्केट में मौजूदा सभी प्रोडक्स से अलगाते हैं.