Amazon पर मची है लूट! महज 2,949 रुपये में मिल रहा 24,999 वाला 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस
Advertisement
trendingNow11416719

Amazon पर मची है लूट! महज 2,949 रुपये में मिल रहा 24,999 वाला 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस

Smartphone Discount: Samsung Galaxy M33 5G एक दमदार स्मार्टफोन है जिसमें ग्राहकों को वो सभी फीचर्स दिए जाते हैं जो बेहतरीन होते हैं, इस स्मार्टफोन पर अब तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जो आपको काफी पसंद आएगा. 

 

Photo Credit: Samsung.com

Amazon Discount: Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन पर Amazon डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. डिस्काउंट भी कोई छोटा मोटा नहीं इतना ज्यादा है कि आप स्मार्टफोन को आधी से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे, आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन मार्केट का एक ट्रेंडिंग मिड रेंज प्रोडक्ट है जिसे अब आप बेहद ही आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं. अगर आप भी डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे.

क्या है ऑफर

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M33 की खरीदारी करने पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है क्योंकि अमेज़न पर इस स्मार्टफोन को ₹24999 में लिस्ट किया गया है लेकिन ग्राहक इसकी खरीदारी पर पूरे ₹22050 बचा सकते हैं. दरअसल स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर अमेज़न ₹8000 के फिक्स डिस्काउंट के साथ सिर्फ ₹16000 में स्मार्टफोन को बेच रहा है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर ₹14050 का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है. एक्सचेंज बोनस पूरा नहीं मिलता है ऐसे में आपको इसका कुछ हिस्सा जरूर मिलेगा तो ऐसे में आप इस स्मार्टफोन को तकरीबन ₹2949 में खरीद ही पाएंगे.

Samsung Galaxy M33 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाले डुअल सिम Samsung Galaxy M33 5G में आपको 6.6-इंच का फुल एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक का RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलता है. सैमसंग के RAM Plus फीचर की मदद से आप इस फोन के RAM को 16GB बढ़ाया जा सकता है. Samsung Galaxy M33 5G की खासियत इसकी शानदार बैटरी है. इस स्मार्टफोन में आपको 6,000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.  

Samsung Galaxy M33 5G कैमरा 

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M33 5G में आपको क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें f/1.8 ऐपर्चर वाला 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, f/2.4 ऐपर्चर वाला 5MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेन्सर, f/2.2 ऐपर्चर वाला 2MP का मैक्रो शूटर और f/2.2 ऐपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल है. इसमें आपको 8MP का सलएफी शूटर भी दिया जाएगा.

Trending news