Amazon ने कर दी गलती, मात्र 5900 में लिस्ट किया ₹96000 वाला AC, कई लोगों ने खरीदा
Advertisement
trendingNow1935630

Amazon ने कर दी गलती, मात्र 5900 में लिस्ट किया ₹96000 वाला AC, कई लोगों ने खरीदा

अमेजन (Amazon) ने गलती से 96,700 रुपये की कीमत में आने वाले Toshiba के 5 स्टार रेटिंग के AC को मात्र 5900 रुपये में बेच दिया. जब कंपनी को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक कई लोगों ने ऑर्डर प्लेस कर दिया था.

Amazon ने कर दी गलती, मात्र 5900 में लिस्ट किया ₹96000 वाला AC, कई लोगों ने खरीदा

नई दिल्ली: अमेजन (Amazon) ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोमवार को बड़ी गलती कर दी, जिसके कारण कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. इस नुकसान की वजह 96,700 रुपये की कीमत में आने वाला तोशिबा (Toshiba) का एयर कंडीशनर है, जिसे Amazon पर महज 5900 रुपये में लिस्टेड करके बेच दिया गया. जब तक कंपनी को अपनी गलती के बारे में पता चलता तब तक कई लोगों ने यह प्रोडक्ट खरीद लिया था.

  1. अमेजन ने की बड़ी गलती
  2. कंपनी को हुआ नुकसान
  3. बाद में गलती का अहसास हुआ

AC पर मिला 94% का डिस्काउंट

इतना ही नहीं, तोशिबा के 1.8 टन वाले 5-स्टार इन्वर्टर के साथ ग्राहकों को 278 रुपये की EMI का ऑफर भी दिया गया. जब लोगों ने 94% के ऑफ वाला ये ऑफर देखा तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इसे बुक कर दिया, और मौके का फायदा उठा लिया. हालांकि अमेजन ने अब वही तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर, 59,490 रुपये में एक ग्लास व्हाइट वैरिएंट को 2800 रुपये की EMI के साथ मूल कीमत से 20% की छूट पर लिस्टेड किया है. 

ये भी पढ़ें:- Amazon ने शुरू की धमाकेदार सेल, स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट

fallback

VIDEO

इस AC की मेंटनेंस कॉस्ट है काफी कम

कंपनी के अनुसार इस इन्वर्टर एसी में कई खासियतें दी गई हैं. साथ ही तोशिबा एसी की कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ 1 साल की व्यापक वारंटी भी देता है. ये फिल्टर को ड्राई रखने के लिए अपने आप को खुद साफ कर लेता है. इस वजह से इसमें बदबू या मॉल्ड फॉर्मेशन जैसी दिक्कत नहीं आती है. इससे इसका मेंटनेंस कॉस्ट काफी कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें:- मंगलवार को भूल से भी ना करें ये काम, वरना इन 4 राशि के बिगड़ जाएंगे काम

जुलाई 2019 में भी हुई थी ऐसी ही गलती

इससे पहले भी प्राइम डे 2019 के दौरान अमेजन ने 9 लाख रुपए के कैमरा गियर को 6500 रुपए में बेच दिया था. खरीदारों को इस गड़बड़ की खबर लगते ही अमेजन पर कैमरा उत्पादों को खरीदने वाले लोगों की बाढ़ आ गई. ये गियर सोनी, फुजीफिल्म और कैनन सहित हाई-एंड कैमरा ब्रांडों के थे. इस दौरान कैनन EF 800 लेंस 99 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ महज 6,500 रुपए में दिखने लगा, जबकि इसकी कीमत 9 लाख रुपए है. ऐसे में ग्राहकों ने तुरंत इसे खरीदना शुरू कर दिया था.

LIVE TV

Trending news