Trending Photos
नई दिल्ली: अमेजन (Amazon) ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोमवार को बड़ी गलती कर दी, जिसके कारण कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. इस नुकसान की वजह 96,700 रुपये की कीमत में आने वाला तोशिबा (Toshiba) का एयर कंडीशनर है, जिसे Amazon पर महज 5900 रुपये में लिस्टेड करके बेच दिया गया. जब तक कंपनी को अपनी गलती के बारे में पता चलता तब तक कई लोगों ने यह प्रोडक्ट खरीद लिया था.
इतना ही नहीं, तोशिबा के 1.8 टन वाले 5-स्टार इन्वर्टर के साथ ग्राहकों को 278 रुपये की EMI का ऑफर भी दिया गया. जब लोगों ने 94% के ऑफ वाला ये ऑफर देखा तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इसे बुक कर दिया, और मौके का फायदा उठा लिया. हालांकि अमेजन ने अब वही तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर, 59,490 रुपये में एक ग्लास व्हाइट वैरिएंट को 2800 रुपये की EMI के साथ मूल कीमत से 20% की छूट पर लिस्टेड किया है.
ये भी पढ़ें:- Amazon ने शुरू की धमाकेदार सेल, स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट
कंपनी के अनुसार इस इन्वर्टर एसी में कई खासियतें दी गई हैं. साथ ही तोशिबा एसी की कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ 1 साल की व्यापक वारंटी भी देता है. ये फिल्टर को ड्राई रखने के लिए अपने आप को खुद साफ कर लेता है. इस वजह से इसमें बदबू या मॉल्ड फॉर्मेशन जैसी दिक्कत नहीं आती है. इससे इसका मेंटनेंस कॉस्ट काफी कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- मंगलवार को भूल से भी ना करें ये काम, वरना इन 4 राशि के बिगड़ जाएंगे काम
इससे पहले भी प्राइम डे 2019 के दौरान अमेजन ने 9 लाख रुपए के कैमरा गियर को 6500 रुपए में बेच दिया था. खरीदारों को इस गड़बड़ की खबर लगते ही अमेजन पर कैमरा उत्पादों को खरीदने वाले लोगों की बाढ़ आ गई. ये गियर सोनी, फुजीफिल्म और कैनन सहित हाई-एंड कैमरा ब्रांडों के थे. इस दौरान कैनन EF 800 लेंस 99 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ महज 6,500 रुपए में दिखने लगा, जबकि इसकी कीमत 9 लाख रुपए है. ऐसे में ग्राहकों ने तुरंत इसे खरीदना शुरू कर दिया था.
LIVE TV