Android 11 से जुड़े एक वीडियो में शेयर शीट के साथ ‘नियरबाई’ फीचर को इंटीग्रेट किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आपको Android फोन के जरिए फाइल भेजने या फिर रिसीव करने में परेशानी होती है, तो गूगल के आगामी Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको इसका सॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है. बता दें कि 9to5google.com के मुताबिक, Android 11 से जुड़े एक वीडियो में शेयर शीट के साथ ‘नियरबाई’ फीचर को इंटीग्रेट किया गया है. वैसे, पिछले कई माह से गूगल Apple के ‘एयरड्रॉप’ की तरह फीचर पर काम कर रहा है, जो Android यूजर को करीबी दायरों में लिंक और फाइल्स शेयर करने की सुविधा देगा. यह फीचर Android बीम का अपग्रेड होगा, जिसे पहले ‘फास्ट शेयर’ कहा जाता था.
Android 11 के फीचर का प्रिव्यू
Conversation notifications: New features & best practices वीडियो में Android 11 ओएस में आने वाले फीचर का प्रिव्यू दिया गया है और यह भी देखा जा सकता है कि डेवलपर्स इसे कैसे इंटीग्रेट कर रहे हैं. हालांकि नियरबाई फीचर एंड्रॉयड 11 में रेंडर के तौर पर है, लेकिन यह फाइल डिजाइन में होगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. प्रिव्यू में दिखाया गया है कि इस फीचर की मदद से आप क्या-क्या शेयर कर सकते हैं. फिलहाल शेयर शीट पर ‘कॉपी’ के साथ ही ‘नियरबाय’ का बटन दिया गया है. इसके यूजर को फास्ट शेयरिंग की सुविधा मिल सकती है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को लॉन्च कर दिया जाएगा.
जानिए Apple के एयरड्रॉप के बारे में
Apple डिवाइस में एयरड्रॉप की वजह से डाटा ट्रांसफर काफी आसान है. यूजर सीमलेस डाटा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल, मोबाइल से मैकबुक और मैकबुक से मैकबुक में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें डाटा ट्रांसफर इतना आसान और फास्ट है कि आप सोच भी नहीं सकते. एयरड्रॉप के माध्यम से Apple से Apple डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करना सुरक्षित भी है. इसमें आमतौर पर वायरस आने या डाटा चोरी होने का खतरा भी नहीं होता है.