आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने BSNL 4G से की पहली कॉल
Advertisement
trendingNow11004283

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने BSNL 4G से की पहली कॉल

भारत ने आज बड़ी सफलता हासिल की है.दरअसल केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएनएल के भारतीय 4जी नेटवर्क से पहली कॉल की.

BSNL ने शुरू की 4G सेवाएं

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रविवार को बीएसएनएल के भारतीय 4 जी नेटवर्क (BSNL 4G) से पहला कॉल किया और ट्विटर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की दृष्टि आकार ले रही है.

  1. मेड एंड डिजाइंड इन इंडिया 4G सेवाएं शुरू
  2. केंद्रीय मंत्री ने की पहली BSNL 4G कॉल
  3. आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और बढ़ता कदम

काफी समय से 4G पर काम कर रही है BSNL

आपको बता दें बीएसएनएल काफी समय से भारतीय तकनीक की मदद से 4जी नेटवर्क पर काम कर रही है. इस साल जनवरी में, बीएसएनएल ने आगामी 4जी टेंडर में भाग लेने में रुचि रखने वाली भारतीय कंपनियों से प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (POC) के लिए रुचि की अभिव्यक्ति जारी की. विभाग की जानकारी के अनुसार जुलाई में 5 बोली लगाने वालों को आशय पत्र जारी किया गया था.

गौरतलब है कि बीएसएनएल 4जी भारत के कई इलाकों में लाइव है और कंपनी अब अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर तक मुफ्त 4जी सिम दे रही है.

LIVE TV

Trending news