China ने बिगाड़ा Apple का खेल! iPhone 14 के लॉन्च से पहले खड़ी हुई ये मुसीबत, फैन्स बोले- 'OMG! प्लीज ऐसा मत करना'
Advertisement

China ने बिगाड़ा Apple का खेल! iPhone 14 के लॉन्च से पहले खड़ी हुई ये मुसीबत, फैन्स बोले- 'OMG! प्लीज ऐसा मत करना'

Apple iPhone 14 Series की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है और इसकी वजह चीन में लगा लॉकडाउन है. चीन में नए COVID-19 शटडाउन के कारण प्रोडक्शन समय से पीछे हो गया है. जानिए नई रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है...

 

China ने बिगाड़ा Apple का खेल! iPhone 14 के लॉन्च से पहले खड़ी हुई ये मुसीबत, फैन्स बोले- 'OMG! प्लीज ऐसा मत करना'

Apple iPhone 14 Series इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है. लेकिन कई रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें थोड़ी देरी हो सकती है. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में नए COVID-19 शटडाउन के कारण प्रोडक्शन समय से पीछे हो गया है. निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple और उसके सप्लायर्स अब खोए हुए समय की भरपाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

बुरी तरह प्रभावित हुआ प्रोडक्शन

इसमें कहा गया है कि चीन में महीने भर चलने वाले COVID-19 लॉकडाउन के कारण कम से कम एक iPhone मॉडल का डेवलपमेंट टाइम से पीछे हो गया है. Apple ने सप्लायर्स से खोए हुए समय की भरपाई के लिए प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए कहा है. सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे खराब स्थिति यह है कि नए फोन का प्रोडक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 

प्रोडक्शन में काफी पीछे है Apple

एक कार्यकारी ने निक्केई के हवाले से कहा, 'खोए हुए समय की भरपाई करना चुनौतीपूर्ण है, Apple और उसके सप्लायर्स डेवपमेंट को गति देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.' Apple आमतौर पर हर साल सितंबर के अंत में iPhone लॉन्च करता है. कंपनी को इस समय सीमा को पूरा करने के लिए जून के अंत तक ईवीटी चरण पूरा किया जाना चाहिए. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक मॉडल तीन हफ्ते पीछे रह गया है. अब, जबकि इस समय इसका ज्यादा मतलब नहीं है, लेकिन अगर चीजें बेहतर नहीं होती हैं, तो हम एक iPhone 14 मॉडल को बाजार में थोड़ी देर से आते हुए देख सकते हैं.

2017 में नवंबर में लॉन्च हुआ था iPhone X

रिपोर्ट में विश्लेषकों के अनुसार, यह संभावना नहीं है कि Apple खोए हुए समय की भरपाई कर पाएगा क्योंकि चीन में और अधिक प्रतिबंध हो सकते हैं. इसी तरह की स्थिति 2017 में वापस आई थी, जब Apple ने iPhone 8 सीरीज और iPhone X को एक ही समय में लॉन्च किया था, लेकिन iPhone X को नवंबर 2017 में उपलब्ध कराया गया था.

Trending news