Apple का धमाकेदार Offer, Free में दे रहा है 12 हजार रुपये वाले Airpods, बस करना होगा यह काम
Advertisement
trendingNow1944710

Apple का धमाकेदार Offer, Free में दे रहा है 12 हजार रुपये वाले Airpods, बस करना होगा यह काम

Apple Back To School Offer: एप्पल स्टूडेंट्स के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. आईपैड या फिर मैकबुक खरीदने पर कंपनी फ्री में 12 हजार रुपये वाला एयरपोड्स दे रही है. यह ऑफर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ...

 Photo Credit- technobuffalo

Apple Back To School Offer: Apple ने बैक टू स्कूल के नाम से एक ऑफर निकाला है. जहां कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए शानदार डील्स हैं. कंपनी स्पेशल ऑफर में एप्पल के एयरपोड्स फ्री में दे रही है. ऑफर को एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर लाइव किया गया है. कोई भी ग्राहक पढ़ाई की जरूरत के लिए iPad या फिर Mac खरीददता है तो उसे Airpods फ्री में दिया जाएगा. आइए जानते हैं ऑफर के बारे में सबकुछ.

  1. Apple ने बैक टू स्कूल के नाम से एक ऑफर निकाला है.
  2. आईपैड या फिर मैकबुक खरीदने पर फ्री में मिल रहा है एयरपोड्स.
  3. यह ऑफर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए हैं.

ऑफर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए

कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए निकाला है, जिन्होंने कॉलेज या यूनिवर्सिटी ज्वाइन की है. छात्रों के लिए पैरेंट्स, टीचर या फिर सभी लेवल्स के स्टाफ खरीद सकते हैं. अगर आप मैगबुक एयर, मैकबुक प्रो, आईमैक, मैक प्रो या फिर मैक मिनी खरीददते हैं, तो आपको एयरपोड्स मिलेंगे. आईपैड एयर या फिर आईपैड प्रो खरीदने पर भी आपको एयरपोड्स मुफ्त में मिल जाएगा. यह ऑफ लिमिटिड समय के लिए हैं. स्टॉक खत्म होते ही ऑफर भी समाप्त हो जाएगा.

मुफ्त में मिलेगा यह एयरपोड

अगर ग्राहक ऊपर बताए गए प्रोडक्ट को खरीददते हैं, तो उनको स्टैंडर्ड एयरपोड यानी बिना वायरलेस चार्जिंग वाला एयरपोड मुफ्त में मिलेगा. अगर ग्राहक वायरलेस चार्जिंग वाला एयरपोड लेना चाहता है, तो उसको 4 हजार रुपये एक्सट्रा देने होंगे. वहीं अगर वह एयरपोड्स प्रो पाना चाहते हैं, तो 10 हजार रुपये अधिक देने होंगे.

कैसे लें ऑफर का लाभ

स्टोर में ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रोसेस मौजूद है. यहां स्टूडेंट या फिर स्टाफ एप्पल एजुकेशन स्टोर पर जाकर वैरिफिकेशन कराने के बाद वेरिफिकेशन करा सकता है.

Trending news